preloader-logo
Close
July 1, 2025
Uncategorized

सुकेत मे खुलेगा विज्ञान संकाय : भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन, मंत्री ने अधिकारियो को दिए निर्देश

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज अक्षय प्रजापति: रामगंज मंडी के सुकेत कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विज्ञान संकाय खुलवाने की क़वायत शुरू हो गई है। जिसको लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को विज्ञान संकाय खोलने की मांग कर ज्ञापन सौपा है। वही मंत्री ने अधिकारियो को जल्द ही सुकेत स्कूल मे विज्ञान संकाय मे बायलॉजी, गणित और एग्रीकल्चर खोलने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग द्वारा एक कमेटी बनाई जाएंगी जो राजकीय विद्यालय मे विज्ञान संकाय खोलने की रिपोर्ट मंत्री को सौपेंगी।
सुकेत भाजपा नेता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई मे पहुँचे। जहाँ उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा कि सुकेत नगर पालिका मे राजकीय विद्यालय मे विज्ञान संकाय नहीं है। ज़िसके कारण विधार्थियो को मजबूरन रामगंजमंडी, झालावाड़ एडमिशन करवाने पड़ते है। कही विधार्थियो के आर्थिक संकट के चलते प्राइवेट स्कूल मे एडमिशन नहीं करवाने पर अपने सब्जेक्ट को बदलने पड़ रहे है। जबकि सुकेत कस्बे मे विज्ञान संकाय के करीब 500 से ज्यादा विधार्थी है।

ऐसे मे अगर राजकीय विद्यालय मे विज्ञान संकाय बायोलॉजी, गणित और एग्रीकल्चर खुलेंगी। तों विधार्थियो को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और कही विधार्थियो को सब्जेक्ट नहीं बदलने पड़ेंगे। सुकेत क्षेत्र मे विज्ञान संकाय खुलने से सातलखेड़ी, कुम्भकोट सहित आस पास के विधार्थियो को बड़ी सौगात मिलेगी।
ऐसे मे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भाजपा नेताओं को आश्वास्त किया की जल्द ही सुकेत राजकीय बॉयज विद्यालय मे विज्ञान संकाय खोला जाएगा।

इस दौरान  नरेंद्र व्यास, भाजपा नेता विशाल श्रृंगी, पूर्व सरपंच शांति बाई बैरवा, सरपंच सुरेंद्र सिंह और राकेश बैरवा मौजूद रहे।


Share