preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस एसीपी विनोद शर्मा ने नए कानून की दी जानकारी सीएलजी मेंबर हुए उपस्थित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर पुलिस एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा और थाना अधिकारी हिम्मत सिंह मालपुरा गेट सांगानेर द्वारा 1 जुलाई से लागू कानून परिवर्तन के संबंध में मनभर पैलेस गार्डन में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कानून में किए गए बदलाव आईपीसी बीएसएस भारतीय सुरक्षा संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 511 धाराओं को कम कर 358 धाराओं में परिवर्तन की जानकारी और प्रचार प्रसार के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया सभी आम जनता तक नए कानून की जानकारी किस प्रकार पहुंचानी है इस पर विचार विमर्श किया गया अधिक से अधिक लोगों तक नए कानून के बारे में जानकारी सभी को देना धाराओं के बारे में बदलाव नए कानून 1 जुलाई से लागू कानून परिवर्तन की जानकारी जिसमें दीवार संगठन सांगानेर के अध्यक्ष हंसराज भहरबाल अधिवक्ता गण साथी सीएलजी सदस्यों में सफीक राजू बाबूटोडावत राजा भाई नुजत परवीन बानो मीना शर्मा समीर हुसैन करमचंद सांमरिया अब्दुल रशीद कागजी कांता गुप्ता राकेश मनमोहन सोनी मोहम्मद इमरान अन्य सीएलजी मेंबर्स और मनभर पैलेस संरक्षक बबलू सैनी मालपुरा गेट पुलिस थाना प्रशासन हेडकांस्टेबल दशरथ कांस्टेबल विजयभान करण सिंह मीटिंग में मौजूद रहे


Share