भेसो कि चोरी करने वाली गैग का खुलासा – पुलिस थाना सलुम्बर द्वारा तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर 22 जून को प्रार्थी हमीर सिह पिता भेरु सिह निवासी भारीया जावद ने सलूंबर थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की जिसमे बताया की 20 जून 24 कि रात्री को मेरे बडे पिताजी नाहर सिह पिता धुल सिह राजपुत ने अपनी 4 भेसे जिसमे 2 बडी व 2 छोटी को अपने घर के पास बाडे में रात्री को बाधं रखी थी सुबह करिब 6 बजे उठकर बडे पिताजी नाहर सिह भेंस का दुध निकालने के लिए बाडे में गये तो भेंस नही मीली जीस पर बडे पिताजी व परिवार के सदस्यो ने आस पास तलाश कि मगर कोई पता नही चला भेसो को अज्ञात बदमाशो ने रात्री के समय चोरी कर ले गयें है जब अहमदाबाद से घर पर आया तो मेरे बडे पिताजी ने उक्त घटना कि सुचना मुझे दी है जिस पर प्रकरण सख्या 171/2024 धारा 379 भादस मे दर्ज किया गया अनुसन्धान जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा थाना क्षेत्र मे बढती भैसे चोरी कि वारदातो को मध्यनजर रखते हुए सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो का वर्कआउट करने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किए गये जिसके तहत अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम हितेश मेहता वृत्ताधिकारी वृत सलूम्बर के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी मनीष खोईवाल द्वारा थाना हाजा पर सम्पत्ति सबंधित अपराधियो की धरपकड हेतु टीम गठीत की गई टीम द्वारा प्रकरण के घटनास्थल का बारिकी से निरिक्षण कर घटनास्थल के आस- पास गाव के रास्तो में लगे सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से निरिक्षण किया जाकर सदिग्ध कि तलाश कि गई तलाश के दौरान मुखबीर से सुचना मिली सीसीटीवी फुटेज मे आ रहे चारो सदिग्धगण पुलिस थाना लसाडिया सर्कल के होने कि जानकारी मिली जिस पर उक्त सदिग्धगणो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर टीम द्वारा तीन सदिग्धगणो को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी आधार पर पूछताछ कि गई तो आरोपीगणो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामदगी प्रयास जारी होकर अनुसन्धान जारी है
गिरफ्तार अभियुक्तगण – 1 भैरू लाल पिता लोगर मीणा उम्र 24 साल निवासी प्रतापगढ की भागल कुण पुलिस थाना कुण जिला सलुम्बर
2 शान्ति लाल पिता पुनाराम मीणा उम्र 22 साल निवासी चितौडीया कुम्हार फला थाना लसाडीया जिला सलुम्बर 3 भरत वेद पिता रूप लाल वेद उम्र 20 साल पेशा मजदुरी निवासी अग्गड थाना लसाडीया जिला सलुम्बर
*खुलासा वारदात-*
गिरफ्तार आरोपी भेरूलाल मीणा व शान्तिलाल मीणा के द्वारा करीब एक महीने पहले चोरी कि सात भैसे दौलपुरा से खरीदकर ले जाने कि वारदात को स्वीकार किया है
नोट- भैसे चोरी कि अन्य घटनाओ के सम्बन्ध मे आरोपीगण से गहनता से अनुसन्धान जारी है
गठीत टीम – 1. मनीष खोइवाल थानाधिकारी थाना सलूम्बर 2. महेन्द्रसिह शक्तावत सउनि चौकी गावडापाल थाना सलूम्बर 3. विक्रम सिंह हैड कानि 135 चौकी जावद थाना सलूम्बर (विशेष भुमिका)
4 अशोक कुमार विश्नोई कानि 3080 थाना सलूम्बर 5 पुष्कर कानि न 2979 थाना सलूम्बर 6 राकेश पटेल कानि न 656 चौकी जावद
7 गोपालकृष्ण मीणा कानि न 2339 थाना सलुम्बर