preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रभावी कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत आईपीएस द्वारा पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के दौरान जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिकी व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला शाहपुरा को निर्देशित किया गया था जिस पर चंचल मिश्रा R.P.S. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन व रमेश चन्द तिवाडी R.P.S. वृताधिकारी वृत शाहपुरा व अजीत सिंह R.P.S. वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम सुपरविजन मे 28.06.2024 को थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा नि०पु० पुलिस थाना शाहपुरा व थानाधिकारी अयुब खां उ०नि० पुलिस थाना हनुमान नगर द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चैकिंग / गस्त व नाकाबन्दी के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की जप्ती कर प्रभावी कार्यवाही की गई पुलिस थाना शाहपुरा 28.06.2024 को प्रातः गस्त व जीओ चैकिंग के दौरान पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में प्रभावी कार्यवाही महावीर प्रसाद नि०पु० थाना शाहपुरा व डीएसटी टीम जाप्ता द्वारा कोटडी रोड नहर के पास गस्त व चैंकिंग के दौरान कोटडी की तरफ से आ रही आई-20 कार को रोककर चैंकिग की गयी तो उक्त कार में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के कुल 9 कट्टे पाये गये जिनका नियमानुसार कार्यवाही कर जप्त किया गया जिनमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के 9 कट्टो में कुल 187.85 किलोंग्रांम डोडा पोस्त होना पाया गया उक्त कार चालक आरोपी गोकुल सिंह राणावत पिता मांगू सिह राणावत निवासी बोरखेडा थाना बडलियास जिला भीलवाडा को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आई-20 हुण्डई कार को किया जप्त प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है गिरफ्तार आरोपी फोटो व जप्त वाहन पुलिस टीम मे महावीर प्रसाद पु०नि० थानाधिकारी थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा गोपाल हैड कानि.गोरलाल राकेश जाकीर खान डीएसटी टीम जिला शाहपुरा का सहयोग


Share