preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

अवैध 26 किलोग्राम डोडा चूरा प्रयुक्त वाहन सहित एक गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू हनुमान नगर 28.06.2024 को पुलिस थाना हनुमान नगर द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में प्रभावी कार्यवाही बालाजी तिराया हनुमान नगर में गस्त व चैंकिंग के दौरान आयी बोलरों पीकअप नं० आरजे 14 जी०आर० 2397 में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा ले जाते आरोपी सुभाष विश्नोई पिता भंवर लाल विश्नोई निवासी गंगावास थाना मण्डली जिला बालोतरा को किया गिरफ्तार अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के दों कट्टो में कुल 26 किलोंग्रांम डोडा चुरा पाया गया घटना मे प्रयुक्त बोलरों पीकअप नं०आरजे 14 जी0आर0 2397 को किया जप्त प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अग्रीम अनुसंधान जारी है पुलिस टीम मे अयुब खां उ०नि० थानाधिकारी कैलाश चन्द सउनि.लालाराम कानि.भगत सिह शंकर लाल थाना हनुमान नगर जिला शाहपुरा का सहयोग रहा


Share