preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

जिला कलक्टर ने सुनी बुजुर्ग दंपति की समस्या खुद कलेक्टर जसमीत सिंह संधू खड़े रहे परिवेदना सुनने के लिए

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सोमवार सुबह बुजुर्ग दंपति की परिवेदना को ध्यान पूर्वक सुना जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की सादगी एक बार फिर से देखने को मिली जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्री परिसर में आने वाले विशेष योग्यजन एवं बुजुर्ग और जो सीढ़िया चढ़ने उतरने में असमर्थ है उनकी सुविधा के लिए अलग से बैठने की व्यव्स्था की हे जिससे विशेष योग्यजन एवं बुजुर्गो को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसी क्रम में आज एक बुजुर्ग दंपति अपनी परिवेदना ले कर कलेक्ट्री परिसर पहुंचे तो इसकी सूचना जेसे ही जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू को मिली वह स्वयं अपने कक्ष से बाहर आए और तुरंत बुजुर्ग दंपति से मिलने पहुंचे और बड़े ही ध्यान पूर्वक से उनकी परिवेदना को सुना और कहा की जल्द ही आपकी परिवेदना का समाधान किया जाएगा इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं खड़े होकर उनकी समस्या को सुना जिला कलेक्टर से पूर्ण आश्वस्त होने के पश्चात बुजुर्ग दंपति ने जिला कलेक्टर की प्रशंसा की


Share