preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

बच्चो ने 51 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूंबर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के वीरपुरा गाँव मे छोटे बच्चो के समूह ने सोशल मिडिया पर एक मुहिम के तहत पौधों के लिये दानदाताओं के सहयोग से राशि इकट्ठी कर इस मानसून में अलग अलग 51 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया इन बच्चो ने मुख्यत पौधे नीम पीपल आम कनेर जामुन अमरुद आदि पौधे लगाये जिसे अच्छी बारिश होगी जिसे उन पौधे से हरियाली मिलेगी इस दौरान प्रिंस शर्मा मंथन सोमपुरा जगदीश शर्मा चिराग लोहार प्रबल शर्मा रूद्र शर्मा यश वैष्णव वैभव वैष्णव विराट शर्मा युवराज शर्मा भरत तेली यश जैन उपस्थित रहे बच्चो ने सभी से अपील की इस मानसून पर अपने आसपास पेड़ पौधे जरूर लगाये बच्चो के इस कार्य की ग्रामीणों और व्यापार मंडल जयसमंद केसरी नंदन नवयुवक मंडल वीरपुरा के सदस्यों ने प्रशंसा की ओर उनका साथ दिया


Share