दैनिक समाचार
बच्चो ने 51 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूंबर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के वीरपुरा गाँव मे छोटे बच्चो के समूह ने सोशल मिडिया पर एक मुहिम के तहत पौधों के लिये दानदाताओं के सहयोग से राशि इकट्ठी कर इस मानसून में अलग अलग 51 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया इन बच्चो ने मुख्यत पौधे नीम पीपल आम कनेर जामुन अमरुद आदि पौधे लगाये जिसे अच्छी बारिश होगी जिसे उन पौधे से हरियाली मिलेगी इस दौरान प्रिंस शर्मा मंथन सोमपुरा जगदीश शर्मा चिराग लोहार प्रबल शर्मा रूद्र शर्मा यश वैष्णव वैभव वैष्णव विराट शर्मा युवराज शर्मा भरत तेली यश जैन उपस्थित रहे बच्चो ने सभी से अपील की इस मानसून पर अपने आसपास पेड़ पौधे जरूर लगाये बच्चो के इस कार्य की ग्रामीणों और व्यापार मंडल जयसमंद केसरी नंदन नवयुवक मंडल वीरपुरा के सदस्यों ने प्रशंसा की ओर उनका साथ दिया