preloader-logo
Close
March 12, 2025
दैनिक समाचार

छात्र के साथ मेडिकल कॉलेज में सिनिअर छात्रों द्वारा रेकिंग के विरोध में ज्ञापन सौपा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर सलूंबर जिले में ज्ञापन दिया गया जिसमे डूंगरपुर जिले में मेडिकल छात्र के साथ रैगिंग के मामले के लिए विप्र सेना सलूंबर के द्वारा ज्ञापन दिया विप्र सेना व सर्व ब्राह्मण समाज़ द्वारा ज्ञापन दिया जिला डूंगरपुर में मई को राजकीय आयुर्विज्ञान कॉलेज डूंगरपुर के प्रथम विद्यार्थी पुत्र दीपेन व्यास निवासी पत्रकार कॉलोनी डूंगरपुर को अमानवीय रूप से सिनिअर छात्रों द्वारा रेगिंग लेते हुए प्रताड़ित किया गया उसे 300-350 उठक-बैठक लगवाई जिससे उसके लीवर खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया व उसका डायलिसिस करवाना पड़ा कॉलेज में रेगिंग के नाम पर सिनिअर छात्र देवेन्द्र मीणा अंकित यादव सुरजीत विश्वेन्द्र धायल सिद्धार्थ परिहार अमन रागेरा द्वारा जूनियर छात्रों को जानबूझ कर प्रताड़ित कर भय का वातावरण बनाया जा रहा हे उक्त शर्मनाक घटना ने दागदार किया हे जिससे आमजन व छात्रों के मन में भय का माहोल पैदा हुआ हे इस घटना की विप्र सेना व सर्व ब्राम्हण समाज घोर निंदा करता है। साथ ही रैगिंग अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध समुक्ति विभागीय कानूनी कार्यवाही करने एवं एन्टी रेगिग फोर्स में प्रत्येक वर्ग के स्थानीय प्रतिष्ठित लोगो को सदस्य बनाये जाने की मांग की जाती हे जिससे भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति न हो मेडिकल कॉलेज में बढ़ती लापरवाही की गहनता से जाँच की जाये व उक्त घटनाक्रम में लिप्त आरोपिओं के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावर्ती ना हो विगत दिनों डूंगरपुर में मेडिकल छात्र के साथ हुई रैगिंग में जिला सलूंबर में जिला कलक्टर को विप्र सेना के माध्यम से ज्ञापन दिया गया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बोला गया जिसमे विप्र सेना के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साथ में नगर अध्यक्ष दीपक जिला प्रभारी नरेश सुरेश विनोद मुकेश राजेश मनोज जीतू भाई प्रमोद आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे


Share