preloader-logo
Close
February 16, 2025
Uncategorized

खैराबाद अध्यापिका सरोज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर धूमधाम से विदाई समारोह मनाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछडिया स्कूल में खैराबाद निवासी सरोज शर्मा के रिटायरमेंट पर स्कूल द्वारा माला अर्पण कर व खाना खिलाकर विदाई समारोह किया गया वहां उन्हें लेने परिवारजन और खैराबाद ग्रामीण गाड़ियों के साथ वह ढोल नगाड़ों के लेकर पहुंचे और जुलूस के रूप में आतिशबाजी के साथ सरोज शर्मा को घर लाया गया उसके बाद फूलों की वर्षा व आतिशबाजी कर उनका का स्वागत किया गया घर पहुंचने पर परिवारजन द्वारा सभी ग्रामीणों व मित्र मंडली के लिए नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई घर पर स्टेज प्रोग्राम रखा था सभी ने बारी बारी से सरोज शर्मा को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया


Share