preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

अवैध बजरी परिवहन करते हुये अभियुक्त गिरफ्तार व एक ट्रेक्टर जब्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के द्वारा जिले में अवैध बजरी तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा अवैध खनन एवं निर्गमन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु माण्डली पहुंचे जहा पर एक ट्रेक्टर मय ट्रोली रेत (बजरी) भरे हुए को देखा जिसको हाथ का इशारा किया तो चालक ने ट्रेक्टर को रोका ट्रेक्टर चालक का नाम पता पुछा तो अपना नाम सुरेश पिता हिरजी पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सालपुरा थाना झल्लारा जिला सलुम्बर बताया अभियुक्त द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन करने पर ट्रेक्टर मेसी फर्ग्युसन 1035 डी आई कम्पनी का लाल रंग का जिसके नम्बर आरजे 27 आरबी 6516 जिसको सबूत के तौर पर जब्त किया गया ट्रेक्टर मय ट्रोली बजरी भरी हुआ को जब्त कर थाने पर पहुंच आरोपी चालक के विरूद्ध प्रकरण संख्या 126/2024 धारा 303 (2) बीएनएस, धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट 1957 तथा नियम 54 व 60 राजस्थान खनिज नियमावली 2017 में पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है कार्यवाही में पुलिस टीम से धर्मेन्द्र सिह वाघेला थानाधिकारी गुलशन कानि यशपाल सिह का सहयोग रहा


Share