दैनिक समाचार
धाकड़ समाज ने जगन्नाथ मंदिर मे लगाया छप्पन भोग
राजस्थान धड़कन न्यूज़ अभिनव सैनी बघेरा जय जगन्नाथ के भात जिसके लिए जगत पसारे हाथ बघेरा गांव में विराजित भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा के धाकड़ समाज ढूंढाड़ क्षेत्र द्वारा नवनिर्मित भवन में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया गया जिसमें 5 पंडितों के मुखारविंद से विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा महा मस्तका अभिषेक छप्पन भोग की झांकी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जिसमें अधिक से अधिक संख्या से श्रद्धालू आए और महावीर उपाध्याय एंड पार्टी द्वारा मधुर संगीत भगवान का यशो गान सुन कर अपने जीवन को कृतार्थ करें कार्यक्रम प्रातः 9:15 बजे से प्रारंभ होकर 3:00 बजे महा आरती कर प्रसादी वितरण किया गयी