preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

विद्यालय जर्जर अवस्था खुले बरामदे में पढने को मजबुर बच्चे

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश ओदीच्य उदयपुर कुराबड़ पंचायत सिमीति के कोट पंचायत के चरमर और कोट विधालय के बच्चे बरामदे में बेठ कर शिक्षा ले रहे है जब उनसे मिलकर जाना तो पता चला कि विद्यालय में जो कमरे बने हुए हे वह पुरी तरह से जर्जर हो गये है ओर छत का प्लास्टर गिर रहा है और कितनी बार बच्चों के उपर गिरने से बच्चों को चोट लग चुकी है विधालय प्रधानाध्यापक का कहना है कि बहुत बार हमने रिपोर्ट दि है लेकिन अभी तक किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया और बारीश में बच्चे बरामदे में पढने को मजबुर है


Share