दैनिक समाचार
विद्यालय जर्जर अवस्था खुले बरामदे में पढने को मजबुर बच्चे
राजस्थान धड़कन न्यूज दिनेश ओदीच्य उदयपुर कुराबड़ पंचायत सिमीति के कोट पंचायत के चरमर और कोट विधालय के बच्चे बरामदे में बेठ कर शिक्षा ले रहे है जब उनसे मिलकर जाना तो पता चला कि विद्यालय में जो कमरे बने हुए हे वह पुरी तरह से जर्जर हो गये है ओर छत का प्लास्टर गिर रहा है और कितनी बार बच्चों के उपर गिरने से बच्चों को चोट लग चुकी है विधालय प्रधानाध्यापक का कहना है कि बहुत बार हमने रिपोर्ट दि है लेकिन अभी तक किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया और बारीश में बच्चे बरामदे में पढने को मजबुर है