सरपंच संघ के आह्वान पर सराडी पंचायत पर जड़ा ताला
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडी राजस्थान सरपंच संघ फिर एक बार मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठक में पंचायतों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई थी सराडी सरपंच गंगाराम भील ने बताया की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं राजस्थान के सभी जिलों से जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरपंचों ने भाग लिया विचार विमर्श करने के बाद तय किया गया कि सरपंच संघ की कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सरकार एवं उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है राज्य वित्त आयोग एवं केंद्रीय वित्त आयोग व मनरेगा का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है यह करीबन 2 साल का बकाया चल रहा है खाद्य सुरक्षा का पोर्टल लंबे समय से बंद है और यह 2011 के आंकड़ों के अनुसार चल रहा है पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास के इंतजार में बैठे हुए हैं ऐसे में पात्र परिवारों को शीघ्र आवास दिया जाए व पोर्टल खोलकर वंचित परिवारों को जोड़ा जाए इसी प्रकार अन्य मांगों को लेकर करीब 14 मांगों का मांग पत्र तैयार किया गया एवं ज्ञापन सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांशु पंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज अभय कुमार, पंचायत राज सचिव रवि जैन, ग्रामीण विकास सचिव आशुतोष, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग अखिल अरोड़ा, मनरेगा आयुक्त टीना डाबी सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर सरपंचों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही चेतावनी दी गई थी की अगर समयाओ पर विचार नही किया गया तो 8 जुलाई को तालाबंदी की जायेगी उसके अनुसार आज समस्त राजस्थान में पंचायतों पर तालाबंदी की गई है और इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 18 जुलाई को राजस्थान के सभी सरपंच जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे पंचायत पर तालाबंदी में सरपंच गंगाराम भील के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता झमक लाल जैन नरेश सालवी , चम्पा बाई वार्ड पंच ,पंचायत कार्मिक ,शंकर गायरी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे