preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना मोर की कार्यवाही अवैध हथियार सहित अभियुक्त गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिये एंव अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना मोर जिला केकडी की टीम द्वारा अवैध हथियारो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक टोपीदार बन्दूक कर आरोपी बंशी बावरी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया घटना का विवरण 07 जुलाई 2024 को सुरेन्द्र सिंह हैड कानि. 23 मय जाप्ता के वास्ते गश्त निगरानी बदमाशान हेतु रवाना थे दौराने गश्त मुखबीर खास ने इत्तला दी कि कुहाडा रोड पर बने पांवर हाउस के पीछे जंगल में एक व्यक्ति बन्दुक लेकर शिकार की फिराक मे घुम रहा है इतला की तस्दीक व कार्यवाही हेतु हमराही जाप्ता को अवगत कराकर रवाना होकर पावर हाउस कुहाडा बुजुर्ग के पीछे जंगल मे पहुंचे जहां मुताबिक इत्तला के एक व्यक्ति हाथ मे टोपीदार बन्दुक लिये हुए शिकार करने की फिराक मे घुमता हुआ नजर आया जो बावर्दी पुलिस को देखकर चरागाह भूमि मे बम्बुलो की आड में छिपने की कोशिश करने लगा जिसको हैड कानि. ने हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर रोककर नाम पत्ता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बंशी बावरी पुत्र गुलाब जाति बावरी उम्र 40 साल निवासी लाम्बाखुर्द पुलिस थाना मोर जिला केकडी होना बताया। जिस पर बंशी बावरी से अपने कब्जे मे एक नालीदार बंदुक रखने व लेकर घुमने बाबत लाईसेन्स मांगा तो अपने पास कोई वैध लाईसेन्स नहीं होना बताया, उक्त बंशी से उपयोग मे लिये जाने बाबत पूछा तो शिकार करने आना बताया, उक्त व्यक्ति द्वारा अपने कब्जे मे बिना लाईसेन्स / अनुज्ञा पत्र के बन्दुक रखना अपराध धारा 3/25 आयुध अधिनियम-1959 के तहत दण्डनीय पाया जाने पर कार्यवाही बंशी बाबरी को डिटेन किया गया मुल्जिम बंशी बावरी के कब्जे मे मिली अवैध एक नालीदार बन्दुक को जप्त किया गया डिटेनशुदा बंशी बावरी से बंदूक के लाने व यहां बन्दुक लेकर घूमने बाबत पूछा गया तो बंशी बावरी गुमराहपूर्वक जवाब देने लग गया व पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया डिटेन बंशी बावरी द्वारा पूछताछ में कोई सहयोग नहीं करने पर आरोपी बंशी बावरी को धारा 3/25 आयुध अधिनियम-1959 मे जरिए फर्द गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त बंशी बावरी के विरूद्ध प्रकरण संख्या 74/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 में पंजीबद्ध किया गया प्रकरण हाजा मे अनुसंधान जारी है कार्यवाही टीम मे सुरेन्द्र सिंह हैड कानि.श्रवण लोकेश रामराज राजेन्द्र पुलिस थाना मोर जिला केकड़ी का सहयोग रहा


Share