preloader-logo
Close
July 30, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी नगर के विभोर जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर नगर एवं जैन समाज को किया गौरवान्वित

Share

   राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी स्वर्गीय श्री योगेश जैन एवं श्रीमती ममता जैन के सुपुत्र विभोर जैन ने सी.ए. फाइनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर रामगंजमंडी नगर एवं जैन समाज को गौरवान्वित किया 23 वर्षीय विभोर जैन ने इसका श्रेय अपने दादा ललित जैन बागडिया एवं दादी कल्याणमाला जैन बागडिया के आशीष को दिया विभोर ने बताया कि जब भी मैं विचलित होता था तो दादा-दादी मेरी माता जी एवं बड़े भैया तन्मय जैन और भाभी गुंजन जैन मेरा साहस संबल बढ़ाते आपको बता दें कोरोना जैसे भीषण समय में उन्होंने घर पर रहकर ऑनलाइन अध्ययन किया और सफलता के कदम चूमे जैसे ही उनके सी.ए. बनने की खबर घर वालों एवं मित्रों को मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बधाई देने वालों का ताता सा लग गया। समाजबंधुओ, मित्रों, शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित

 की


Share