preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

भारत विकास परिषद रामगंजमंडी चिकित्सालय का भव्य शुभारंभ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी भारत विकास परिषद रामगंजमंडी चिकित्सालय का भव्य शुभारंभ 14 जुलाई रविवार को प्रातः10:00 बजे होने जा रहा है इसकी भूमि को मातुश्री राधा बेन छगन भाई जी की स्मृति में सुपुत्र महेंद्र भाई भाटिया के द्वारा दिया गया था। तथा रामगंजमंडी के सभी भामाशाह के आर्थिक सहयोग से इसका निर्माण हुआ है रामगंजमंडी नगर की चिकित्सा सुविधा के अभाव को देखते हुवे भारत विकास परिषद शाखा रामगंजमंडी ने निर्णय लेकर भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है चिकित्सालय शुभारंभ श्याम शर्मा (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भा.वि.प.) के मुख्य आतिथ्य  राज कुमार गुप्ता (अध्यक्ष भा.वि.प चिकित्सालय कोटा )की अध्यक्षता में तथा  रवि विजय ( अध्यक्ष राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत भा.वि.प.) अनिल कुमार जी सिंघल (उप जिलाधीश रामगंजमंडी) नरेंद्र जी पारीख(उप अधीक्षक पुलिस रामगंजमंडी)  देवीलाल जी सैनी (अध्यक्ष नगर पालिका रामगंजमंडी)के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हो रहा है प्रारंभिक अवस्था में चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सांयः 5:00 तक समस्त रोगों के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे, तत्पश्चात चिकित्सक 24 घंटे के लिए ही उपलब्ध करवाए जाएंगे साथ ही परिषद द्वारा किफायती मूल्य पर जांच (लेब) सुविधा उपलब्ध रहेगी, मेडिकल स्टोर से दवाई ,नर्सिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी जाँच हेतु सेम्पल घर से संग्रहित करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी परिषद के संजय पतीरा ने बताया चिकित्सालय शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में डॉ. दिनेश बिंदल- हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ.अविनाश बंसल- शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. जे.पी.ठक्कर- जनरल फिजिशियन,डॉ.आर.के.सोनी- नाक कान गला विशेषज्ञ,डॉ. राहुल गर्ग नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.संगीता जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रातः11:00 से 3:00 बजे तक शिविर में निशुल्क परामर्श प्रदान करेगी


Share