preloader-logo
Close
March 13, 2025
दैनिक समाचार

गोपाल धाकड़ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुऐ निर्वाचित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के सम्पन्न चुनाव में नव गठित केकड़ी जिले से गोपाल लाल धाकड़ को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है वहीं अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया ने धाकड़ को निर्वाचित किया पिछले कई सालों से तत्पर रहकर संगठन हेतु कार्य करते रहने के फलस्वरूप कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व देते हुए संगठन के माध्यम से प्रबोधक साथियों की सेवा करने का मौका दिया गया है इस अवसर पर चुनाव से पहले धाकड़ ने प्रदेश सम्भाग जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन के कई पदों पर आसीन रहते हुए संगठन के माध्यम से प्रबोधक साथियों का अपेक्षित सहयोग किया है जिले से प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व मिलने पर हजारी लाल बैरवा प्रहलाद धाकड़ कजोड़ मल धाकड़ बजरंग लाल धाकड़ भरत लाल शर्मा श्रवण कुमार कुमावत सहित केकड़ी जिले के सभी प्रबोधक साथियों एवम् शिक्षकों ने धाकड़ को शुभकामनाएं दी


Share