preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

राजपुत समाज का अपमान नही सहा जायेगा , सदन में जो हुआ उससे समाज आहत – प्रेम सिंह कुंपावत (संभाग प्रभारी,श्री रा.रा. करणी सेना)

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी जोधपुर विधानसभा की कार्यवाही में जिस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के बायतु से विधायक हरीश चौधरी को बोलने का समय दिया उस पर तो विधायक ने कुछ कहा नहीं और ठाकुर पर कविता से शुरूआत करते हुए राजपूत जाति को टारगेट किया श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना जोधपुर संभाग प्रभारी प्रेम सिंह कुंपावत ने इस पर विरोध जाहिर करते हुए कहा की लोकतंत्र में हम भारत को किस तरफ ले जाना चाह रहे है आज जो जातिवादी रूपी जहर हरीश चौधरी के मन में था उसे उन्होने अपने भाषण में वयक्त किया लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जाति की नहीं देश की बात करनी चाहिए जिस राजपूत जाति की बात विधायक कर रहे है उनके त्याग तपस्या और बलिदान का भी अध्ययन विधायक को कर लेना चाहिए था कुंपावत ने कहा की विधानसभा में जो बोला गया उससे समस्त राजपूत समाज आहत है कांग्रेस के नेतृत्व को भी इसका जवाब देना होगा किसी भी राजनेता द्वारा राजपूत जाति को बेवजह टारगेट किया जाना एक परम्परा सी बन गयी है विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह है कि किसी भी जाति के लिए अपमान सूचक शब्दों का प्रयोग सदन में नहीं होना चाहिए कांग्रेस पार्टी अपना रूख इस व्यक्तवय पर स्पष्ट करे अन्यथा इसके प्रत्युतर में समाज द्वारा मजबूत कार्यवाही की जायेगी


Share