घर में अकेली सो रही वृद्धा की हत्या व सोने चांदी के जेवरात चुराकर चोर हुए छूमंतर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में चोरी करने आए अज्ञात चोरों द्वारा बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है घटना का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है घटना सरवाड़ इलाके के बस स्टैण्ड़ के पीछे स्थित एक मकान में हुई है वारदात का पता अलसुबह चला जब बेटे-बहु चाय पिलाने घर पहुंचे फिलहाल मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और परिवार जनों को सपोर्ट किया वहीं जानकारी के अनुसार सरवाड़ में बस स्टैंड के पीछे स्थित एक मकान में 70 वर्षीय वृद्धा रामेश्वरी देवी पत्नी जेठमल गाछा की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी वारदात का पता सुबह चला जब मृतका के बेटे और बहू अलसुबह 6 बजे चाय लेकर घर पर आए बेटे और बहु घर पर पहुंचे तो वृद्धा कमरे में मृत अवस्था में मिली महिला के नाक से खून बह रहा था वहीं चोट के निशान भी थे पास के एक कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा हुआ था परिजनों का कहना है कि रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है अज्ञात चोर नगदी व गहने चोरी कर ले गए संभवतया जाग होने के चलते चोरों ने महिला की हत्या कर दी एफएसएल टीम ने उठाए साक्ष्य सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, एएसपी रामचंद्र सिंह, डीएसपी हर्षित शर्मा व सरवाड़ थाना अधिकारी सत्यवान सिंह भी मौके पर पहुंचे व घटना के संबंध में जांच पड़ताल की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा सूचना पर अजमेर से आई एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए है वहीं डॉग स्क्वायड टीम भी घटना की पड़ताल कर रही है बताया जाता है कि मृतका रामेश्वरी देवी के तीन पुत्र हैं जो सरवाड़ शहर में अलग मकान में रहते हैं वहीं बुजुर्ग महिला पुश्तैनी मकान में रहती थी इस घटना की जानकारी मिलते ही घर के आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सरवाड़ में चोर गिरोह के हौसले बुलंद हैं