अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने की कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर जयसमंद ब्लॉक में स्थित पिलादर गांव में एक व्यक्ति द्वारा आबादी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को आखिर सलूंबर जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने हटाते हुए उक्त समस्या का समाधान किया। जानकारी के अनुसार गांव के भंवरलाल सुथार ने करीब तीन-चार महीने पहले आबादी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया था। जहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को बताते हुए समाधान करवाने की मांग की थी। जिसपर कलेक्टर के निर्देश पर संबधित प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ता को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए। जिसपर उक्त व्यक्ति ने थोड़ा निर्माण कार्य हटाकर औपचारिकता पूरी कर ली। लेकिन सोमवार को सरपंच ललिता मीणा, सचिव दिव्या मीणा, पटवारी भूपेंद्र सुथार,उप-सरपंच प्रतिनिधि नरेश पटेल, जयसमंद मंडल उपाध्यक्ष मोतीलाल औदीच्य पिलादर एवं जीवन सिंह पंवार सहित कई ग्रामीणों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाकर समस्या का समाधान किया।