preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

चेचट भोले बाबा की भव्य यात्रा को लेकर पुलिस तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारियों ने रुट का लिया जायजा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी चेचट कस्बे में 29 जुलाई सोमवार को निकलने वाली भव्य बाबा भोलेनाथ की पालकी कों लेकर शनिवार को चेचट तहसीलदार भरत यादव नायब तहसीलदार विशाल वर्मा थानाधिकारी मनसीराम विशनोई विधुत विभाग अभियंता देवेन्द्र अजमेरा अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति खैराबाद भानु प्रकाश श्रंगी सार्वजनिक  निर्माण विभाग जयन दिव्या राठौड़ पटवारी महेंद्र सिंह हाड़ा व बाबा महाकाल समिति के सदस्यों आदि ने भोलेनाथ बाबा कि सवारी के मुख्य सड़क के रुट मार्ग प्रतापपुरा से बस स्टैंड तक पैदल चलकर निरीक्षण किया साथ ही तहसीलदार भरत यादव ने रोड़ पर आ रहें तारों को हटवाने सड़क कि मरम्मत कर गड्ढे को भरवाने सड़क कि साफ सफाई व्यवस्था को सुधारनें व सड़क पर लगने वाले ठेलों रोड़ पर रखें दुकानदारों के सामानों को लेकर सख्त आदेश देते हुए हटाने को कहा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।


Share