preloader-logo
Close
July 8, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ गणपति आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में मातृ पितृ समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित गणपति आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में मातृ पितृ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने माता-पिता के चरण धोकर उनकी पूजा अर्चना की व उनसे आशीर्वाद प्रदान कर आज जीवन अनुशासन में रहकर समाज और राष्ट्र की भलाई में अपना जीवन का समर्पण करने का संकल्प लिया साथ ही साथ विद्यालय परिवार के सचिव महेश कुमार जैन ने सम्मेलन की महत्वता को बताते हुए कहा कि आजकल के बच्चे संस्कारों को बोलते जा रहे हैं व पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते जा रहे हैं जो की गलत है पाश्चात्य संस्कृति से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास न होकर सिर्फ और सिर्फ दिखाने वाली संस्कृति का विकास होता है इस दौरान लीला देवी जैन ने बताया कि माता और पिता की सेवा करना हर मानव का कर्तव्य है व सबसे पहले गुरु मां बाप को बताया गया है विद्यालय के अभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को मार्गदर्शित किया


Share