preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना ने किया केंद्रीय मंत्री पाटील का स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल का उदयपुर आने पर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री सी आर पाटील का माला उपरना पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत करने में विप्र सेना के शहर जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली सम्भाग महामंत्री परमान्द शर्मा उपाध्यक्ष अम्बालाल नागदा योगेश जोशी सहित कई विप्र जन मौजूद रहे


Share