रविव्रत पर पाठशाला के बच्चों ने किया श्रीजी का पंचामृत अभिषेक व पूजन
राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूम्बर श्रावण मास के तीसरे रविवार पर सलूंबर नगर के जैन मंदिर में संचालित आचार्य शिवसागर दिगंबर जैन पाठशाला व समाज के अन्य सभी बच्चों द्वारा पूज्य मुनिश्री अपूर्व सागर अर्पित सागर व क्षुल्लक महोदय सागर महाराज के सानिध्य व विधानाचार्य पंडित नितिन गुणावत के निर्देशन में श्रीजी का पंचामृत अभिषेक शांतिधारा व पूजन की गई महिला मंडल सचिव भगवती दोषी ने बताया कि भगवान पार्श्वनाथ के व्रत की महिमा इसी से जान पड़ती है की समाज के छोटे- छोटे बच्चे भी इस व्रत को धारण करते है यह व्रत नो वर्ष तक चलता है और प्रति वर्ष श्रावण मास से लेकर भादवा माह के अंतिम सप्ताह तक इस व्रत को किया जाता है अभिषेक व पूजन के पश्चात प्रवचन की श्रृंखला में पूज्य मुनिश्री अपूर्व सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि बच्चों को बालक अवस्था से ही धार्मिक क्रियाओं में जुड़े रहते हुए ही लौकिक शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए जिससे की बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न उत्पन्न हो सके इस अवसर पर पाठशाला के संचालक कांतिलाल बोहरा व कुशाल जयल भव्य हिमालय मोक्ष कार्तिक डुग्गू विनीत नक्ष आयुष सक्षम धनिषा भूमि माही नव्या किंजल दीक्षा हिमानी पलक यशवी नेहल मिष्ठी आदि बालक बालिका उपस्थित रहे