preloader-logo
Close
July 31, 2025
दैनिक समाचार

विशेष योग्यजन को वितरित किए प्रमाण पत्र

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गजेन्द्र लखारा सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिले में पहल योजना के अंर्तगत विशेष योगजनों को राहत प्रदान करने के लिऐ सेमारी में एक दिवसीय विशेष योग्यजन कैंप का आयोजन किया गया
सामाजिक न्याय-अधिकारिता विभाग और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जिला स्तरीय कैंप में 99 विशेष योग्यजन का पंजीकरण किया गया तथा लोको मोटर विकलांगता के 24 प्रमाण पत्र मानसिक बीमारी के 16 प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 58 विशेष योग्यजन को रेफर किया गया इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी हेमन्त खटीक सीएमएचओ जगदीश बुनकर सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे


Share