देवगांव से कांवड़ियों का दल पुष्कर रवाना
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली बघेरा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल देवगांव द्वारा पुष्कर नील कंठ महादेव देवगांव तक पैदल कावंड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है बजरंग दल देवगांव अध्यक्ष धनराज सैनी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में पुष्करराज तीर्थ से पवित्र जल ला कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा कावड़ दिनाक 29 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे देवगांव वाहनों के द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे पुष्कर से 30 जुलाई को प्रातः 5 बजे विधि विधान के साथ पूजापाठ कर पुष्करराज तीर्थ का पवित्र जल कावड़ में लेकर पैदल ही प्रस्थान करेंगे रात्रि विश्राम नसीराबाद रहेगा 31 जुलाई को प्रातः 5 बजे यहां से प्रस्थान करेंगे और रात्रि विश्राम सरवाड़ में रहेगा 1 अगस्त देवलिया खुर्द मै विश्राम रहेगा और अगले दिन 2अगस्त को 11 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर के देवगांव पहुंच कर जलाभिषेक किया जाएगा
कावड़िया बिल्कुल भक्ति में अनुशासन में रहकर तीर्थराज पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक करेंगे इस दौरान कावड़ियों का जगह-जगह भाव स्वागत संबंधी किया जाएगा सभी ग्रामवासियों से अपील करते हैं कि गांव में प्रवेश करने के दौरान कांवड़ियों का भाव पुष्प व्यवस्था का स्वागत सम्मान करें कावड़ यात्रा में शामिल धनराज सैनी लालाराम माली नाथू धाकड़ बसराम गुर्जर मनोज धाकड़ राकेश गुर्जर राहुल सैनी समस्त कार्यकर्ता बजरंग दल देवगांव व धोलाई