preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना के चंद्रशेखर आजाद मंडल के प्रभारी सनाढ्य व अध्यक्ष दीक्षित बने

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के शहर जिला के संगठन महामंत्री चेतन शाकद्वीपी ने बताया कि विप्र सेना के शहर जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली द्वारा शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंडल की घोषणा की गई जिसमें चंदशेखर आज़ाद मंडल जगदीश चौक में मनीष सनाढ्य को प्रभारी व अध्यक्ष मंडल पद पर अरविंद दीक्षित को मनोनीत किया गया विप्र सेना के संभाग मिडिया प्रभारी राजेश भट्ट ने जानकारी दी


Share