रामगंजमंडी शहर में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की पालकी*
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में सावन के तीसरे सोमवार पर युवा शक्ति की ओर से भगवान भोलेनाथ की पालकी निकाली गई भगवान महाकाल को नगर भ्रमण करवाया गया युवा शक्ति के सदस्यों ने बताया कि शहर में पिछले 8 सालों से हर साल सावन के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ की पालकी निकाली जाती है इस बार 9वीं पालकी निकाली गई है युवा शक्ति के मुदित श्रृंगी ने बताया कि शिव मानस मंदिर पर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पालकी शुरू हुई जो 4 किलोमीटर की यात्रा तय कर मंदिर पहुंची यात्रा शिव मंदिर से शुरू हुई जो बाजार नंबर 2 सरकारी कुआं चौराहा बाजार नंबर 6 युवा दल चौराहा बाजार नंबर 3 अंबेडकर चौराहा बाजार नंबर 7 स्टेशन चौराहा बाजार नंबर 1 शाहजी चौराहा मालगोदाम चौराहा थाना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे से होते हुए बाजार नम्बर 2 से होती हुई मंदिर पहुंची जहां भक्तजनों ने महाकाल की भव्य आरती की गई इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया यात्रा में पालकी उठाने वाले श्रद्धालु सफेद कुर्ता और धोती पहनकर आए पालकी में झांझ और डमरू वादन सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहें इसके लिए युवा शक्ति के सदस्य 7 दिनों से लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं इसी के साथ पालकी में विशेष झांकियां सजाई गई यात्रा में शहर सहित खैराबाद सुकेत सातलखेड़ी कुदायला मोड़क गांव जुल्मी और चेचट और अन्य गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए