preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

रामगंजमंड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी खाता खोलने एवं फ्रॉड करके राशि हड़प कर धोखाधडी करने के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी पुलिस अधीक्षक करण शर्मा जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि थाना रामगंजमंडी में दिंनाक 12.04.2024 को फरियादी विनय कुमार शर्मा के द्वारा मोबाईल पर राशि डबल करने हेतू टेलीग्राम के जर्ये लिंक आया एवं लिंक के जर्ये फरियादी से करीब 18 लाख रूपयें की धोखाधडी होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी जिसमें थाना रामगंजमंडी द्वारा अन्तर्राज्जीय स्तर के मुल्जिम कमलेश विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पूरा घटनाक्रम दिनांक 12.04.2024 को फरियादी विनय कुमार शर्मा पिता लक्ष्मण प्रसाद शर्मा निवासी आनन्द विहार कॉलोनी रामगंजमंडी जिला कोटा द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है प्रार्थी के मोबाईल में एक लिंक https//rtge-site/ आया उस लिंक पर क्लिक किया उसके बाद एक कॉल आया तो प्रार्थी द्वारा उक्त कॉल पर बात की तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप टेलीग्राम चालू करो तो मेरे द्वारा टेलीग्राम चालु कर लिया सामने वाले ने कहा कि आप मेरी एक टेलीग्राम आई.डी. है उक्त आईडी @its&me&anu&sree थी फिर उसने बोला कि आप  स्टॉक ट्रेडिंग जानते हो क्या तो प्रार्थी ने कहा नहीं स्टॉक ट्रेडिंग क्या होता है तो उसने बोला कि शेयर मार्केटिंग तो प्रार्थी ने कहा कि हो शेयर मार्केट के बारे में सुना तो है तो सामने वाले ने प्रार्थी से कहा कि मैं शेयर मार्केट का काम करती हूं इसके उपरान्त सामने वाली ने कहा कि मैंने आपको एक लिंक पूर्व में भेजा था उसको आपने देखा है क्या तो प्रार्थी ने कहा कि कौनसा लिंक तो उसने कहा कि मैंने आपको 21.03.2024 को जो लिंक भेजा उसको आप खोलना उसमें आपकी ईमेल आईडी व पासवर्ड डलेंगे तो लिंक खुल जायेगा इसके उपरान्त उक्त लिंक चालु हो गया व प्रार्थी को बताये गये तरीके से शेयर मार्केट में रूपये लगवाने के नाम पर उक्त लिंक पर एकाउंट बनवाया गया एवं प्रथम बार के ट्रांजेक्शन में मुझे उनके बताये अनुसार 33 USD का लाभ हुआ एवं उनके बताये अनुसार 2739 रूपये मेरे खाते में आ गया इसके बाद उनके द्वारा बताये अनुसार अलग-अलग दिनांक एवं खाते में रूपये जमा करवाये गये आगे मैंने उनके कहे अनुसार ट्रेडिंग की मेरे द्वारा करीब 12 से 13 लाख का पेमेंट उनके खाते में डाल दिया उसके उपरान्त जब मैंने उक्त लिंक पर चेक किया तो मुझे 55246 USD का मुनाफा दर्शाया गया जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 45.85.418 रूपये का मुनाफा हो रहा था जब मेंने पूर्व में बताये अनुसार रूपयो की निकासी करना चाहा तो उक्त लिंक पर सूचना मिली की 8,83,000 / रूपये जमा कराने के बाद भी उक्त रकम की निकासी सम्भव हो पायेगी इसके बाद जब मेने @its&me&anu&sree को सारा प्रकरण समझाया तो उसने मुझे कहां ऐसा ही होता और उक्त बताई गई टेक्स रकम में से 4 लाख रूपये की मेरी मदद करने के लिये कहा जिसके बाद मेने रूपयो का इंतजाम करके 5 लाख रूपये उनके बताये खाता AJITH KUMAR M खाता संख्या-145701000078142 IFSC code FDRL0001457 (Feaderal bank, purasawalkam Tamilnadu) था मेरे द्वारा अधिकतम बार इसी खाते में रकम जमा करवाई गई थी इसके बाद जब मेने उक्त टेलीग्राम आई डी पर 4 लाख रूपये के लिये बोला तब उसने कहा कि उसने लाख रूपये डाल दिया है बाकि रकम जमा करवाने में असमर्थता जताते हुए मुझे जमा कराने के लिये बोला जिसके बाद मुझे घटनाक्रम पर शक हुआ एवं आगे के रूपये नहीं डाले जिसके बाद वह मेरा कथित खाता बन्द करने की धमकी देते हुए मुझ पर रूपये डालने का  दबाव बना रहे है इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 134/2024 धारा 420,419 भादस 68 डीआईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया विशेष टीम का गठन पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण द्वारा प्रकरण में त्वरित अनुसंधान एवं मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु थाना रामगंजमण्डी में विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रविन्द्र सिंह के सुपरविजन वृताधिकारी वृत रामगंजमण्डी नरेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशन में थानाधिकारी थाना रामगंजमण्डी रामनारायण भवंरिया पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया घटना करने का तरीका आरोपी कमलेश विश्नोई द्वारा आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं जीएसटी फर्म आईडी फर्जी तैयार कर फर्जी खाते खोलकर राशि को अन्य फर्जी खातों में ट्रांसफर कर गबन किया जा रहा था प्रकरण में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा बैंकों से रिकार्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया गया प्रकरण में आरोपी कमलेश विश्नोई द्वारा अन्य संदिग्ध खातों में स्थानान्तरण की गयी राशि को प्राप्त कर कमीशन का कार्य करते है उक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्जीय स्तर पर धोखाधडी कर रहा आरोपी कमलेश विश्नोई उर्फ रमेश उर्फ मनोज पुत्र जगदीश जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी लाछीवाडा थाना सांचौर जिला सांचौर हाल ओएस मोटर्स के सामने बंधन बैंक के पीछे थाना प्रतापनगर जिला जोधपुर को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस टीम में थाना अधिकारी रामनारायण भवंरिया रामप्रकाश मनोज कुमार सोनू  बाबूलाल चमन भानाराम अनिल बृजमोहन व नरेन्द्र सिंह कानि. एमओबी शाखा लाखन सिंह कानि. एमओबी मौजूद रहे


Share