preloader-logo
Close
June 14, 2025
दैनिक समाचार

जिला प्रभारी मंत्री रहेंगे सलूंबर जिले के दौरे पर , खरका से हरयालो राजस्थान का करेंगे शुभारंभ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा राजस्व विभाग बुधवार 7 अगस्त को रहेंगे सलूंबर जिले के दौरे पर इस दौरान वे सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कडूनी में पहल योजना शिविर का निरीक्षण करेगें और लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करेगें इसके पश्चात वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरका में आयोजित हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे इस दौरान वे स्वयं भी वृक्षारोपण करेगें भाजपा नेता एवम खरका उप सरपंच नाहर सिंह राठौड़ ने बताया की कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारी की गई है समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही बताया की कार्यक्रम में प्रभारी एवम राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के साथ सांसद मन्नालाल रावत विधायक अमृतलाल मीणा जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एसडीएम पर्वतसिंह चुंडावत सहित समस्त अधिकारी एवम कार्मिक की उपस्थिति में हरयालों राजस्थान अभियान का सुभारंभ किया जाएगा


Share