preloader-logo
Close
March 14, 2025
Uncategorized

सातलखेड़ी पत्थरों से सिर कुचलकर युवक की हत्या हॉस्पिटल के पीछे मिला क्षत-विक्षत शव पुलिस जुटी जांच में

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ अक्षय प्रजापति रामगंजमंडी के सातलखेड़ी कस्बे में स्थित राजकीय हॉस्पिटल के पीछे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैला गई युवक का शत-विक्षत शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई रविवार सुबह करीब 8 बजे सातलखेड़ी हॉस्पिटल स्टाफ ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी युवक की हत्या पत्थरों से सिर और चेहरे पर कई बार हमला करके की गई थी जिससे उसका सिर और चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया शव के पास खून से सने पत्थर भी मिले हैं लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है सुकेत थाना एसएचओ रघुवीर सिंह ने बताया कि शव की उम्र लगभग 27-28 साल है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि हत्या शराब पार्टी के दौरान विवाद के चलते हुई हो। कोटा एसएफएल टीम और डॉग स्क्वाड को सूचना दे दी गई है, जिनके आने के बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे डीवाईएसपी नरेंद्र पारिक ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू की। युवक की पहचान के बाद ही इस ब्लाइंड मर्डर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share