preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सरवाड़ में निकाली तिरंगा वाहन रैली

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ आजदी के अमृत महोत्सव के तरह हर घर तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज विशाल वाहन तिरंगा रैली का आयोजन किया गया वहीं यह रैली तहसील परिसर से रवाना होकर चमन चौराहा से बस स्टेण्ड व भीमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान तहसीलदार रणछोड़ लाल द्वारा रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उपखण्ड क्षेत्र के कार्मिकों व आम नागरिकों द्वारा वाहनों पर तिरंगा झण्डा लेकर रैली निकाली गई वहीं हाथों में तिरंगा व देशभक्ति गीत गाते हुए वाहन पर चल रहे थे इस अवसर पर तहसीलदार रणछोड़ लाल थानाधिकारी सत्यवान मीणा प्रधानाचार्य गोपीलाल कीर नगर पालिका कनिष्ठ सहायक भागचन्द खींची पालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक विरेन्द्र कुमार योगी अध्यापक दीपेश सिसोदिया रहीस खान गौरी महावीर प्रसाद धोबी सन्दीप सेवता साहित अन्य पालिका कार्मिक व पटवारीगण सहित अन्य उपस्थित रहें


Share