आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सरवाड़ में निकाली तिरंगा वाहन रैली
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ आजदी के अमृत महोत्सव के तरह हर घर तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज विशाल वाहन तिरंगा रैली का आयोजन किया गया वहीं यह रैली तहसील परिसर से रवाना होकर चमन चौराहा से बस स्टेण्ड व भीमेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचकर संपन्न हुई इस दौरान तहसीलदार रणछोड़ लाल द्वारा रैली को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया इस दौरान उपखण्ड क्षेत्र के कार्मिकों व आम नागरिकों द्वारा वाहनों पर तिरंगा झण्डा लेकर रैली निकाली गई वहीं हाथों में तिरंगा व देशभक्ति गीत गाते हुए वाहन पर चल रहे थे इस अवसर पर तहसीलदार रणछोड़ लाल थानाधिकारी सत्यवान मीणा प्रधानाचार्य गोपीलाल कीर नगर पालिका कनिष्ठ सहायक भागचन्द खींची पालिका कनिष्ठ तकनीकी सहायक विरेन्द्र कुमार योगी अध्यापक दीपेश सिसोदिया रहीस खान गौरी महावीर प्रसाद धोबी सन्दीप सेवता साहित अन्य पालिका कार्मिक व पटवारीगण सहित अन्य उपस्थित रहें