गुरु शिष्य परम्परा पर डाला प्रकाश,नाईखेड़ा में आयोजित हुआ गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम
राजस्थान धड़कन न्यूज़ खुशीराम गुर्जर
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा मंगलवार को निकटवर्ती ग्राम नाईखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरु शिष्य परंपरा का महत्व बताते हुए वक्ताओं ने गुरु और माता पिता को प्रतिदिन प्रणाम करने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ भारत को जानो प्रतियोगिता एवं देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में विद्यार्थियों एवं स्टॉफ सदस्यों को धूम्रपान निषेध व आदर्श आचरण की शपथ दिलाई गई।राजकीय विद्यालय नाईखेड़ा इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाईखेड़ा में 11 शिक्षकों का दुपट्टा ओढ़ाकर व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इसी प्रकार गतवर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने 10 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं विद्यालय के सभी 95 विद्यार्थियों का तिलक लगा कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास कुमावत ने की।