कोटा निवासी नयन प्रकाश गांधी भारत न्याय पुरस्कार 2024 (युथ सोशल अवेयरनेस एक्टिविस्ट केटेगरी ) के लिए चयनित दिल्ली में आज होंगे सम्मानित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी झालावाड़ एक छोटे से गांव बकानी मूल के कोटा निवासी युवा नयन प्रकाश गांधी सुपुत्र रामदयाल गांधी को उनके युवा मानव अधिकारों शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भारत न्याय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। पुरस्कार समारोह 22 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में होगा कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट एवं मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री है और कार्यक्रम डिस्प्यूट रेसोलुशन हब द्वारा स्पॉन्सर्ड है गांधी को आज दूरदर्शन भवन के पास एलटीजी ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप मे रामदास अठवाले (केंद्रीय मंत्री, समाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार ) पंकज चौधरी (केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार) जगदम्बिका पाल (सांसद अध्यक्ष पार्लियामेंटरी कमेटी लोकसभा डिप्टी स्पीकर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ) के कर कमलों एवं गरिमामयी उपस्थति में सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ मोक्षा एवं भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट मोहित नारायण ने बताया की राजस्थान कोटा शिक्षा नगरी से एकमात्र गांधी का चयन युवा केटेगरी में किया गया यह सम्मान उनके द्वारा उच्च स्तरीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई विश्विद्यालय से एलुमनाई होने के साथ उनके द्वारा एक दशक से अधिक समय से मानवाधिकार क्षेत्र में जन जागरूकता उत्कृष्ट क्षमता संवर्धन कार्यशाला राज्य केंद्र सरकार Flipkart कल्याणकारी योजना को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा आम जन तक पहुंच को सुगम बनाना सोशल जस्टिस युथ एम्पावरमेंट के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करना असंख्य युवाओं हेतु राष्ट्रिय स्तर पर एक गौरव का विषय है साथ ही गांधी अपनी कलम के माध्यम से कोटा शिक्षा नगरी हेतु विशेष कोचिंग स्टूडेंट्स के मध्यस्थ आत्महत्या रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम रिसर्च राइटिंग सोशल लेखन में भी सक्रिय है गांधी के अभी तक अनेकों कॉलम इंटरव्यूज पेपर विभिन्न मिडियाज जर्नल मैगजीन सोशल वर्ल्ड वाइड प्रकाशित हो चुके है गांधी को पूर्व में यूथ केटेगरी में विभिन्न राष्ट्रिय अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कांफ्रेसेज में विशिष्ट सम्मानों से नवाजा जा चूका है और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी सामाजिक प्रोजेक्ट्स में वे सलाहकार प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में रह चुके है और उनके कार्यों टीम नेतृत्व को उत्कृष्ट सफलता कार्य की प्रशंसा मिली है यह गांधी की उच्च योग्यता एवं मानवाधिकार सामाजिक सेवा में अतुलनीय विशिष्ट कार्यों को परिलक्षित करता है गांधी वर्तमान में ग्लोबल एक्सीलेंसी फोरम नई दिल्ली के यूथ अफेयर्स के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट है और वर्ल्ड युथ आर्गेनाइजेशन इंडिया के एशियाई संयुक्त निदेशक भी है गांधी ने चयन के लिए भारती युवा वेलफेयर एसोसिएशन एवं भारत न्याय पुरुस्कार टीम ज्यूरी टीम सपोर्टेड मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस के उच्चाधिकारियों को धन्यवाद दिया