preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में नंद उत्सव मना धूमधाम से…,” हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की” के जय घोष से गुंजी श्रीजी प्रभु की नगरी…

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया गया श्री जी की नगरी नाथद्वारा से मंदिर कार्मिक नरेंद्र पालीवाल ने बताया की तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर आरती उतारी नंद बाबा एवं यशोदा मैया के रूप में श्रीजी प्रभु के मुखिया एवं श्री नवनीत प्रिया जी के मुखिया जी ने लाडले लाल प्रभु को स्वर्ण पलने में झुलाया दही-दूध के छिड़काव से श्रीजी प्रभु की हवेली सरोबार हुई पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में श्रीजी प्रभु के 5190 वे जन्म महोत्सव के अवसर पर नंद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर तिलकायत श्री राकेश (श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री एवं श्री विशाल बावा व गो.चि. 105 श्री लाल बावा ने मंगला दर्शन में श्रीजी प्रभु एवं श्री लाडले लाल प्रभु के छठी की पूजा की तत्पश्चात लाडले लाल प्रभु को श्रीजी प्रभु के सम्मुख स्वर्ण पलने में विराजित किया गया इस अवसर पर श्रीजी प्रभु के बड़े मुखिया इंद्रवदन जी ने नंद बाबा एवं श्री लाड़ले लाल प्रभु के मुखिया घनश्याम सांचीहर ने यशोदा मैया का रूप धारण कर लाडले लाल प्रभु को विभिन्न खिलौनों से रिझा कर पलना झूलाया इस अवसर पर समस्त वल्लभ कुल परिवार ने भी प्रभु को पलना झुला कर सेवा की व तिलकायत श्री व श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी दर्शन पश्चात तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने नंद बाबा का हाथ पकड़ कर महाप्रभुजी की बैठक तक ले गये जहां श्री विशाल बावा ने नंद बाबा के चरणों में दंडवत कि व मुखिया जी ने पुनः गुरु के रूप में तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा को दंडवत की इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने ग्वाल गोपियों के साथ प्रभु के सम्मुख नृत्य किया एवं बधाई गाई व संपूर्ण श्रीजी प्रभु की हवेली में बृजवासियों एवं ग्वाल बालों द्वारा संपूर्ण वैष्णव जनों को दूध दही के छिड़काव से सरोबार किया


Share