सरवाड़: शहर में आवारा पशुओं से राहगीर हो रहे हैं परेशान
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में चहुओर प्रतिदिन सुबह से शाम तक स्वछंद रूप से विचरण कर रहे आवारा पशु न केवल उत्पात मचा रहे है बल्कि उक्त पशु आमजन एवम राहगीर की जान को भी खतरा बने हुए है लेकिन दूसरी और यहां का प्रशासन उक्त आवारा पशुओं को यहां की विभिन्न गोशालाओं में भिजवाने के बजाय कान में रुई डालकर कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है जिससे लोगो मे रोष व्याप्त है शहर भर में कुकुरमुत्तों की तरह फैले आवारा पशु स्वछंद रूप से विचरण कर सुबह से शाम तक उत्पात मचाकर लोगो के पीछे भागकर उन पर हमले करते है और आए दिन बच्चों व राहगीरों इन पशुओं की चपेट में आ रहे है और इनके हमले से बचने के लिए लोगो को भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है वहीं आवारा पशु स्वछंद विचरण करते हुए नजर आ रहे है और उक्त आवारा पशु न केवल आमजन की जान के लिए खतरा बने हुए है आए दिन आमजन पर हमले कर उन्हें घायल कर रहे है इन आवारा पशुओं की शहर में इतनी तादाद बढ़ गई है शहर के हर गली, मोहल्लों यहां के विभिन्न बाजारों रोडवेज बस स्टैंड सांपला गेट चमन चोराया अजमेर कोटा राजमार्ग पर झुंड के रूप में स्वछंद विचरण करते दिखते हैं शहर के लोगो द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाए जाने के बाद भी उक्त पशुओं को शहर की विभिन्न गोशालाओं में नही भिजवाया जा रहा है शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है