preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

31 अगस्त से होने जा रही है आठ दिवसीय महामहोत्सव की शुरुआत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ खुशीराम गुर्जर केकड़ी
जैन श्वेताम्बर समाज के पर्युषण पर्व शनिवार 31 अगस्त से प्रारम्भ होंगे आठ दिन तक चलने वाले इस महापर्व के अवसर पर मन्दिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। केकड़ी में खरतरगच्छ संघ के सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मन्दिर में आठों दिन तक विविध कार्यक्रम होंगे श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह सिंघवी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से स्नात्र पूजा व अष्टप्रकारी पूजा, दोपहर में 2 बजे से बड़ी पूजा व सायंकाल प्रतिक्रमण का कार्यकम होगा आयोजन की तैयारी शुरु सिंघवी ने बताया कि आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ द्वारा संचालित सब्जी मण्डी स्थित श्री चन्द्रप्रभु मंदिर, बघेरा रोड स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर एवं बघेरा रोड स्थित श्री जिन कुशल सुरी दादाबाड़ी को विद्युत चलित झालरों से सजाया गया है पर्युषण पर्व के दौरान मंदिरों में देव प्रतिमाओं की भव्य आंगी रचना की जाएगीबड़ी पूजा के लाभार्थी सिंघवी के अनुसार 31 अगस्त को उदय सिंह अभय सिंह संचेती की ओर से पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा, 01 सितम्बर को छीतरमल राकेश कुमार मेड़तवाल की ओर से रत्नत्रय अराधना पूजा, 02 सितम्बर को भंवरलाल संजय कुमार मेड़तवाल की ओर से पंच परमेष्टी पूजा एवं 03 सितम्बर को शांतिलाल विकास कुमार चौरड़िया की ओर से नवपद पूजा का आयोजन होगा इसी प्रकार 04 सितम्बर को जितेन्द्र कुमार जतिन कुमार सिंघवी की ओर से जन्मकल्याणक महोत्सव, 05 सितम्बर को सुभाषचन्द अमित कुमार चौरड़िया की ओर से महावीर स्वामी पंचकल्याणक पूजा एवं 06 सितम्बर को राजेन्द्र कुमार दीपक कुमार धूपिया की ओर से दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया जाएगा 07 सितम्बर को सुबह चैत्य प्रवाड़ी व सायं सांवत्सरिक प्रतिक्रमण एवं 08 सितम्बर को सुबह सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया जाएगा


Share