preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

मोटरसाईकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार मोटरसाइकिल बरामद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिये गये आदेश की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा मोटसाईकिल चोरी मे वांछित अभियुक्त रामलाल पिता खेता मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी खोलडी पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को मुखबीर की सुचना पर नाकाबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं चोरी की गई मोटरसाईकिल को जब्त किया गया प्रार्थी खुशवन्त सिह पिता राजेन्द्र सिह कृष्णावत उम्र 27 वर्ष निवासी खोलडी पुलिस थाना झल्लारा ने रिपोर्ट पेश की कि कल रात्री लगभग 2 बजे मेरे घर के आगंन मे से कोई अज्ञात व्यक्ती द्वारा मेरे घर से मेरी बाईक जिसका नम्बर RJ27AS5930 है वह चोरी कर के ले गया है कार्यवाही करावे प्रकरण दर्ज कर थाना टीम द्वारा पुर्व मे अभियुक्त रामलाल पिता खेता मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी खोलडी को दिनांक 30 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में है मामले में वांछित अभियुक्त रामलाल पिता खेता मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी खोलडी पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को टीम द्वारा नाकाबंदी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया चोरी की मोटरसाईकिल जब्त की गयी


Share