दैनिक समाचार
सलूंबर से बड़ी खबर टोपीदार बंदूक से काका ने भतीजे पर की फायरिंग ,आरोपी हिरासत में
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के सलैया गांव मे टोपीदार बंदूक से काका मनोहर सिंह ने भतीजे प्रताप सिंह को गोली मारी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर अपराधी को लिया हिरासत मे गोली लगने से भतीजे को उदयपुर को किया रेफर गोली लगने से तुरंत ही भतीजे को उदयपुर रेफर कर दिया व आरोपी को पकड़ कर पूछताश जारी आखिर किस कारण हुआ विवाद इसकी जानकारी मे जुटी पुलिस आखिरकार इसकी वजह क्या रही होगी वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में भी फायरिंग की वारदात हो चुकी है