preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

अवैध रूप से लकडी परिवहन करते ट्रक को किया जब्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम व अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेशो की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा मय टीम द्वारा थाना सर्कल मे गश्त के दौरान एक ट्रक जो रात्रि मे अवैध रूप से लकडी परिवहन करते हुए को जब्त किया गया दिनांक 30 अगस्त 2024 को हैडकानि सुरेन्द्र कुमार यशपाल सिह कानि सरकारी जीप के साथ थाने से रवाना होकर झल्लारा जैताणा नगामडा कल्याणा की तरफ गश्त करता हुआ पायरा की तरफ जा रहे थे की सामने से एक ट्रक ओवरलोडिंग आते हुआ नजर आया ट्रक ड्राइवर को इशारा देकर रोड के किनारे रुकवाया जिसके रजिस्ट्रेशन न RJ 14 GC 7838 नम्बर थे व चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम लालाराम पिता छितर निवासी अम्बापुरा टोरडी मालपुरा टोंक का होना बताया ट्रक को चैक किया तो पुरा ट्रक गिली लकडियो से भरा हुआ था जिसे रात मे परिवहन करना व उक्त लकडी की टीपी के बारे मे परिवहन के वैध कागजात के बारे मे पुछा गया तो कोई कागजात नही होना बताया गया जिस पर हैड कानि ने जाप्ते के साथ उक्त ट्रक को डिटेन कर थाने पर लाकर थाना परिसर में सुरक्षित खडा करा पहरा संतरी व मालखना इन्चार्ज को संभलवाया गया व वन विभाग अधिकारी झल्लारा को वन अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही करने हेतु टेलीफोन व पत्र द्वारा सुचित किया गया


Share