preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: ताजपुरा से गुन्दाली मार्ग दे रहे हैं हादसे को न्योता

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम ताजपुरा से गुन्दाली मार्ग पर गहरे गड्ढे पूरी तरह से सही साबित हो रहा है शायद आम जनता से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है सरवाड़ से ताजपुरा मार्ग पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं मगर इस और ध्यान नहीं है सड़क पर चलते समय कब गहरा गड्ढा आ जाऐ किसी को पता ही नहीं चलता है वहीं आऐ दिन हादसे हो रहे हैं इसी मार्ग से प्रतिदिन जिम्मेदार अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन मार्ग के हालात को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान ग्रामीणों ने भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया मगर इस और किसी का ध्यान नहीं है इस मार्ग से से गुजरने पर ग्रामीणों को डर सताने लगा है अब यह देखना है कि यह मार्ग कब सही होगा और कब तक राहगीरों व वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी


Share