चेचट के खणी महादेव घूमने गए तीन दोस्तों पर लेपर्ड ने किया हमला तीन दोस्तों सहित एक चरवाहा किया हमला गम्भीर घायलों किया झालावाड़ रैफर
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी चेचट के पास स्थित खणी महादेव के यहां जंगल में घूमने आए मध्यप्रदेश निवासी तीन दोस्तों और एक स्थानीय चरवाहे पर लेपर्ड ने हमला कर दिया हमला इतना जबरदस्त था जिसमें दो युवकों के सिर पीठ मुंह और हाथों पर पंजा मारकर लहूलुहान कर दिया गया जानकारी के अनुसार चेचट के पास स्थित खणी महादेव के जंगल में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने चरवाहे सहित तीन युवकों पर हमला कर दिया चरवाहे के पास कुल्हाड़ी होने से खुद को और दोनों युवकों को बचा लिया वहीं हमला होता देख एक किशोर ने मौके से बचकर भाग निकला और पत्थर के पीछे छुप गया जो वन विभाग के सर्च ऑपरेशन के बाद गंभीर हालत में लहूलुहान मिला
*पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने किया हमला*
जानकारी के अनुसार जीरापुर मध्यप्रदेश निवासी अरविंद विश्वकर्मा 20 वर्ष अश्विनी विश्वकर्मा 17 वर्ष और रवि पांचाल 19 वर्ष घूमने आए थे स्थानीय चरवाहा मांगीलाल भील ने बताया की तीन युवक बाइक पर सवार होकर निकल रहे थे जो रास्ता भटक गए थे जब उन्होंने चरवाहे से रास्ता पूछा तो वो भी उनके साथ हो गया जिसके बाद बाद चारों एक ही बाइक पर खणी महादेव दर्शन के लिए निकल गये इसी दौरान बीच रास्ते में पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने चारों पर हमला कर दिया चरवाहा ने बताया कि उसके पास कुल्हाड़ी थी जिसकी वजह से लेपर्ड भाग गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीन घायलों को हॉस्पिटल में पहुंचाया सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ एंबुलेंस की मदद से चेचट अस्पताल में भर्ती उपचार किया वहीं गंभीर हालत में दो घंटे बाद एक युवक पत्थर के पीछे मिला जो जान बचाकर भागे अश्विनी की वन विभाग ने तलाश की लेकिन काफी समय तक उसका पता नहीं चला करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अश्विनी एक बड़े पत्थर के पीछे छिपा हुआ मिला इसके बाद इलाज के लिए उसे रावतभाटा सरकारी अस्पताल भेजा गया वहीं चरवाहा मांगीलाल लहूलुहान हालत में खणी गांव पहुंचा जिसे वन विभाग की टीम ने चेचट अस्पताल में भर्ती कराया