preloader-logo
Close
November 21, 2024
Uncategorized

चेचट के खणी महादेव घूमने गए तीन दोस्तों पर लेपर्ड ने किया हमला तीन दोस्तों सहित एक चरवाहा किया हमला गम्भीर घायलों किया झालावाड़ रैफर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी चेचट के पास स्थित खणी महादेव के यहां जंगल में घूमने आए मध्यप्रदेश निवासी तीन दोस्तों और एक स्थानीय चरवाहे पर लेपर्ड ने हमला कर दिया हमला इतना जबरदस्त था जिसमें दो युवकों के सिर पीठ मुंह और हाथों पर पंजा मारकर लहूलुहान कर दिया गया जानकारी के अनुसार चेचट के पास स्थित खणी महादेव के जंगल में सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने चरवाहे सहित तीन युवकों पर हमला कर दिया चरवाहे के पास कुल्हाड़ी होने से खुद को और दोनों युवकों को बचा लिया वहीं हमला होता देख एक किशोर ने मौके से बचकर भाग निकला और पत्थर के पीछे छुप गया जो वन विभाग के सर्च ऑपरेशन के बाद गंभीर हालत में लहूलुहान मिला

 

*पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने किया हमला*

जानकारी के अनुसार जीरापुर मध्यप्रदेश निवासी अरविंद विश्वकर्मा 20 वर्ष अश्विनी विश्वकर्मा 17 वर्ष और रवि पांचाल 19 वर्ष घूमने आए थे स्थानीय चरवाहा मांगीलाल भील ने बताया की तीन युवक बाइक पर सवार होकर निकल रहे थे जो रास्ता भटक गए थे जब उन्होंने चरवाहे से रास्ता पूछा तो वो भी उनके साथ हो गया जिसके बाद बाद चारों एक ही बाइक पर खणी महादेव दर्शन के लिए निकल गये इसी दौरान बीच रास्ते में पेड़ पर बैठे लेपर्ड ने चारों पर हमला कर दिया चरवाहा ने बताया कि उसके पास कुल्हाड़ी थी जिसकी वजह से लेपर्ड भाग गया सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीन घायलों को हॉस्पिटल में पहुंचाया सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ एंबुलेंस की मदद से चेचट अस्पताल में भर्ती उपचार किया वहीं गंभीर हालत में दो घंटे बाद एक युवक पत्थर के पीछे मिला जो जान बचाकर भागे अश्विनी की वन विभाग ने तलाश की लेकिन काफी समय तक उसका पता नहीं चला करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अश्विनी एक बड़े पत्थर के पीछे छिपा हुआ मिला इसके बाद इलाज के लिए उसे रावतभाटा सरकारी अस्पताल भेजा गया वहीं चरवाहा मांगीलाल लहूलुहान हालत में खणी गांव पहुंचा जिसे वन विभाग की टीम ने चेचट अस्पताल में भर्ती कराया


Share