दैनिक समाचार
सलूंबर जिला चिकित्सालय में आर्थोपेडिक शल्य चिकित्सा सेवा प्रारंभ
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला चिकित्सालय में सर्जन डा. यतीश डामोर ने गंभीर दुर्घटना में घायल मरीज के बांह की हड्डी में इंप्लांट लगाकर किया सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन सलूंबर जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर का पिछले पांच माह से नवीनीकरण एवम मरम्मत के चलते शल्य चिकित्सा नही हो पा रही थी जिसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है आर्थोपेडिक सर्जन डॉ यतीश डामोर निश्चेतन विशेषज्ञ डा. सुशील राठौड़ वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर घनश्याम पंवार दुष्यंत पांडे सुनील सालवी रेडियोग्राफर ध्रुवराज सिंह राठौड़ सहायक कुलदीप परमार एवम टीम ने बस्सी जोयरा निवासी केशुलाल मीणा के दाएं बांह की हड्डी में इंप्लांट लगाकर सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन कर राहत प्रदान की उल्लेखनीय है की वर्ष 2023 से निरंतर 200 से अधिक गंभीर दुर्घटनाग्रस्त रोगियों की शल्य चिकित्सा की गई है