सरवाड:डीएनजी विद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित D.N.G पब्लिक स्कूल में 68वीं जिला स्तरीय छात्र छात्राओं द्वारा नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिव प्रकाश पारीक कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में अजय पारीक ने की वहीं अजय पारीक ने उद्घाटन सत्र की घोषणा की साथ ही साथ शिव प्रकाश पारीक ने सभी छात्र छात्राओं को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश आचार्य ने सभी को इस खेल के नियमो से अवगत करवाया निर्णायक दल के रूप में कैलाश सोनी दिनेश आचार्य गफ्फार अली जगदीश रैगर गोविंद शर्मा हर्षवर्धन टेलर दीपा मेवाड़ा सांवरलाल गुर्जर रमेश चंद देवानी साहित अन्य उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में कक्षा 9 छात्राएं वर्ग में 9 टीमों ने भाग लिया व पहला उद्घाटन मैच ताजपुरा वर्सेस काशिर के मध्य खेला गया जिसमें ताजपुर छात्रा वर्ग ने जीत हासिल की इसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झरोटिया ने मैच का जायजा लिया और बताया की ये मैच बालिका वर्ग के लिए उत्तम है इससे बच्चों में मानसिक और शरीर का विकास भी होता है कार्यक्रम के अंत में मदन लाल गौड़ ने सभी टीमों और बाहर से पधारे हुए सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर संचालन प्रतीक जैन ने किया