शिक्षा एवम युवाओं को रोजगार ,रोडवेज बस सुविधा जरूरी :भगवती लाल मीणा, सलूंबर उप चुनाव में मीणा ने की भाजपा से की दावेदारी पेश
सलूंबर जिले में उप चुनाव को देखते हुए कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमे भगवती लाल मीणा भी प्रमुख है मीणा ने इससे पहले भी अपनी दावेदारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिल पाया मीणा ने राजस्थान धड़कन न्यूज से चर्चा करते हुए कहा की सलूंबर में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आवश्यक है साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना प्रमुखता रहेगी उन्होंने कहा की अगर संगठन मुझे पर भरोसा कर उम्मीदवार बनाता है तो सबसे पहले क्षेत्र के लिए रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही कृषि महाविद्यालय एवम मेवल क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने के प्रयास करूंगा साथ ही उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु एवम प्रतियोगी परीक्षाओं एवम सरकारी नौकरी में यहां के छात्र लगे इस हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर तहसील एवम ब्लॉक स्तर पर खोलने के प्रयास किए जाएंगे प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय बनवाकर बच्चो में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर विकसित सलूंबर का सपना साकार करूंगा साथ सलूंबर के मेवल क्षेत्र को रोडवेज से जोड़ने का पूरा प्रयास रहेगा साथ सबसे प्रमुख मुद्दा है सलूंबर को जिला बनाए रखना स्थाई रखना एवम इसको प्रदेश एवम राष्ट्र स्तर तक पहचान दिलाने का प्रयास करूंगा मीणा ने कहा की उधोगों को स्थापित कर युवाओं को स्थानीय रोजगार की संभावना विकसित करना प्राथमिक लक्ष्य है भगवतीलाल डामोर (मीणा) है एवम
पिता का नाम नायाजी डामोर (मीणा) इनकी शैक्षणिक योग्यता – 12th (BSTC) तथा मूल निवासी आम्बावडली (गावड़ापाल) त. सलूम्बर जिला-सलूम्बर (राज.)है मीणा राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का स्वंय सेवक वर्ष 1996 से है एवम इनका प्राथमिक शिक्षा वर्ग 1998 प्रथम शिक्षा वर्ष 2002 में पूर्ण किया राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ तहसील कार्यवाहक के रुप में वर्ष 2008 से 2012 तक कार्य किया ये विश्व हिन्दु परिषद गौ रक्षा प्रमुख वनवासी कल्याण परिषद त. सलूम्बर के अध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद् जिला कोषाध्यक्ष वनवासी कल्याण परिषद् जिला उपाध्यक्ष पद पर रहे
और वनवासी कल्याण परिषद् में वर्ष 2019 से वर्तमान में जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं जनजाति सुरक्षा मंच के 2006 में सलूंबर जिला अध्यक्ष रहे इसके साथ ही जनजाति सुरक्षा मंच जिला सलूम्बर में वर्ष 2023 से हुंकार रेली डिलिस्टिंग सहित कई कार्यक्रम में जिला संयोजक एवं संरक्षक का दायित्व निर्वहन किया है सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका में कार्य है भगवती लाल मीणा ने श्री ईडाणा माताजी ट्रस्ट ईडाणा में वर्ष 2001 से 2012 तक सदस्य तथा वर्ष 2012 से 2022 तक संगठन मंत्री के पद पर कार्य किया एवम वर्तमान में ट्रस्ट के महामंत्री है एवम ईडाणा माताजी गौ शाला समिति के सदस्य रहे समिति में 2015 तक कोषाध्यक्ष रहे गौ शाला समिति के 2022 तक सचिव के पद पर कार्य किया इसके साथ ही सामाजिक तौर पर मीणा समाज समिति गांवडापाल चौखला मेवल में अध्यक्ष वर्ष 2001 से 2010 तक रहे एवम मीणा समाज समिति गांवडापाल तहसील सलूम्बर अध्यक्ष पद वर्ष 2010 से 2015 तक कार्य किया एवम 2015 से वर्तमान तक संरक्षक के रूप में कार्यरत है भगवती लाल मीणा ने बताया की विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में भाजपा की सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में वर्ष 1993 से 1998 तक कार्य किया वर्ष 1993 में विधायक स्व. फुलचन्द मीणा को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ग्राम पंचायत क्षेत्र गांवडापाल चिबोड़ा माकडसीमा करावली ओरवाडिया कडूणी सराड़ी खरका ईडाणा गुडेल गींगला मैथुडी उथरदा में सघन जन सम्पर्क कर भाजपा का गढ़ बनाया जहां पर आज तक भाजपा कमजोर नही हुई हैं वर्तमान तक बढत बनाये हुए हैं मीणा ने कहा की वर्ष 1998 से वर्तमान तक गैर राजकीय सेवा में नियुक्ति होने से भाजपा में सक्रीय भागीदारी नही रही किन्तु वैचारिक दृष्टि से भाजपा के प्रति पूर्ण समर्थन भाव रहा हैं वर्ष 2009 से 2014 तक पत्नि जशोदा मीणा भाजपा ग्रामीण मण्डल महिला मोर्चा महामंत्री पद पर रहे एवम वर्ष 2020 से पत्नि जशोदा मीणा ग्राम पंचायत करावली में सरपंच पद पर वर्तमान में तथा वर्ष 2014 से 2019 तक पुत्र ललित कुमार मीणा मेवल मण्डल महामंत्री रहा मीणा ने बताया की उनके द्वारा भारतीय किसान संघ के प्रत्येक कार्यक्रम में जैसे धरना ज्ञापन रेली इत्यादि से सक्रीय भूमिका रही
भारतीय मजदूर संघ के प्रत्येक कार्यक्रम में भी सक्रीय भूमिका रही
ग्राम स्तर पर महिला सशक्तिकरण हेतु अधिक से अधिक स्वंय सहायता समूह बनाये गये ग्राम स्तर पर जल सरंक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की साथ ही ग्राम पंचायत गांवडापाल करावली माकड़सीमा चिबौड़ा ओरवाडिया कडूणी सराडी खरका ईडाणा गींगला गुडेल मैथुड़ी उथरदा में जल सरक्षण मे विशेष कार्य करवाया राजस्थान आजिविका ब्यूरो एवं राजिविका के अन्तर्गत ग्रामीण आदिवासी अंचल में लघु उद्योग कार्य एवं करीब 125 स्वंय सहायता समूह बनाये व 25 प्रतिशत समूह के खाते में एक लाख से उपर राशि जमा करवाई गई कोरोनाकाल में गांवो में मास्क एवं काढा वितरण व सेनेटाईजर का कार्य किया गया तथा प्रत्येक घर में सेनेटाईजर पहुँचाया गया एवं राज्य सरकार निर्देशानुसार गाइड लाइन बताई गई कोरोनाकाल में प्रत्येक गांव ढाणी में घर घर खाद्य सामग्री वितरण की गई और भामाशाहों से सहयोग लेकर भी लोगो के घर तक खाद्यान पहुँचाया गया भगवतीलाल मीणा ने राजस्थान धड़कन न्यूज से चर्चा में बताया की सलूम्बर क्षेत्र में भाजपा से आज दिन तक स्थानीय उम्मीदवार नही बनाया गया सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा को जिताने में मेवल एवं छप्पन नगर सलूम्बर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है मेवल छप्पन नगर सलूम्बर क्षेत्र कभी भी पराजित नही रहा है मेवल सलूम्बर क्षेत्र का निवासी होने के नाते उम्मीदवारी की है सलूम्बर क्षेत्र में भाजपा संगठन के प्रति सदैव सर्मपण भाव रहा हैं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी मर्यादा अनुशासन में रहते हुए सांगठनिक अधिकारों को पाने का हक हैं अगर मुझे प्रत्याशी चुना जाता है तो क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में सदन के पटल पर मुद्दों को रखकर हर संभव प्रयास कर सलूंबर में शिक्षा ,रोजगार और उद्योगों को लाकर विकसित सलूंबर का सपना साकार करूंगा