नीमच माता मंदिर की रेलिंग, सीढ़िया, दिवारों को सही किया जाये
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर में देवाली पहाड़ी पर स्थित नीमच माता मंदिर की टूटी हुई रेलिंग छत एवं दिवारों की मरम्मत को लेकर भाजपा के पदाधिकारी वनविभाग के आईएफएस अधिकार अजय चितौड़ा से मिले तथा इसको सही कराने की मांग की जिला मंत्री गजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि नीमच माता मंदिर जो कि एक बहुत बड़ा आस्था का केन्द्र है जहां पर बड़ी संख्या में भक्तजन एवं पर्यटक यहां पर दर्शन करने आते है लेकिन यहां पर कई समय से रेलिंग छत एवं दिवारें टूटी हुई है जिसके कारण पूर्व में कई बार हादसे हो चुके है तथा विगत दिनों भी मंदिर के रपट वाले रास्ते पर सीमेंट की रेलिंग टूट गई थी जिसके कारण 6 युवा यहां से गिर गये थे मंदिर परिसर व उसके आसपास के क्षेत्र का इस तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से यहां पर कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है भण्डारी ने कहा कि एक माह बाद नवरात्रि आने वाली है तथा यहां पर हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने आयेगें इसलिये इस कार्य को समय पर पूर्ण करा लिया जाये जिससे की कोई जनहानि नहीं हो ओर कोई अनहोनी घटना कारित नहीं है आईएफएस अजच चितोड़ा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि कल प्रातः 10 बजे के करीब वन विभाग यूडीए के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मंदिर/ट्रस्ट के प्रतिनिधि नीमच माता मंदिर जाकर मौका मुआयना करेगा तथा जहां-जहां पर जो भाग क्षतिग्रस्त हो गया है उसके लिये जल्द से जल्द विभागीय प्रक्रिया पूर्ण मरम्मत एवं विकास करवाया जायेगा जिससे की कोई जनहानि कारित नहीं हो प्रतिनिधि मण्डल ने यहां पर पहले हुए 5 लाख रूपये के कार्यो के जांच की मांग कि तथा कहा कि यहां पर जो कार्य पहले टेण्डर में हुए थे वह केवल मात्र खानापूर्ति मात्र थे ओर कार्य करवाने कहां था ओर हुआ कहा जिसकी पूर्ण रूप से जांच की जाये एवं क्षतिग्रस्त परिसर दिवारे रेलिग आदि को तुरन्त सही करवाये इस अवसर पर भाजपा शहर जिलामंत्री गजेन्द्र भण्डारी मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा भाजयुमो जिलामहामंत्री रणजीतसिंह दिलगपाल भाजयुमो जिला मंत्री लोकेश साहू मिडिया प्रभारी बी.एल. डांगी देवेन्द्र सिंह सलुजा मयंक कुमावत आदि उपस्थित रहे