महिला से मोबाईल लुट के मामले का 48 घण्टो मे खुलासा , एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी डिटेन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार जिला सलुम्बर मे अपराधों की रोकथाम एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा टीम द्वारा प्रकरण सख्या 165/2024 धारा 309(4).3 (5) बीएनएस मे टीम द्वारा थाना सर्कल मे मोबाईल लूट के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घण्टो मे खुलासा कर अभियुक्त करण पिता पवन मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी माण्डली पुलिस थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया तथा प्रकरण में मोबाईल बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल को जब्त किया गया 09 सितंबर 2024 को प्रार्थीया सुषमा पत्नी योग्रेन्द्र जैन उम्र 40 साल निवासी काली पहाडी झल्लारा थाना झल्लारा ने रिपोर्ट दी कि 08 सितंबर 2024 को दिन के करीब 2 बजे प्रार्थीया अपने किराणा कि दुकान उबापाणा स्थित मे बैठी हुई थी तब 2 व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर मेरी दुकान पर आए एवं तानसेन के लिए कहा जिस पर मैंने तानसेन लेने के लिए पीछे कि तरफ घुमी तो उक्त दोनो मे से एक व्यक्ति ने मेरे हाथ से मोबाईल छीनकर दोनो मोटर साईकिल लेकर भाग गए मोटर साइकिल के नम्बर देखे तो मोटर साईकिल पल्सर कम्पनी कि हो नम्बर RJ27AG9704 है मेरा मोबाईल ओपो कम्पनी का है